एम.एल.आर आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों ने किया पतंजलि योगपीठ हरिद्वार का शैक्षणिक भ्रमण |
| चरखी दादरी :- मुरारी लाल रासीवासियां आयुर्वेदिक कॉलेज चरखी दादरी के प्राचार्या डॉ अनीता यादव के मार्गदर्शन में बीएएमएस द्वितीय वर्ष के छात्रों ने तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के दौरान पतंजलि योगपीठ संस्थान हरिद्वार,पतंजलि अनुसंधान संस्थान,पतंजलि विभागीय, ओपीडी कक्ष व आईपीडी , वेलनेस सेंटर,देहरादून में स्थित एफ.आर.आई इत्यादि का ज्ञानवर्धक शैक्षणिक भ्रमण किया |
इस दौरान कॉलेज प्राचार्या डॉ अनिता यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आयुर्वेद शिक्षा व चिकित्सा संबंधी नये-नये क्रियाकलापों व रिसर्च वर्क को जानने व समझने के लिए बड़े-बड़े अनुसंधान केंद्रों का भ्रमण करना आवश्यक है |
डॉ यादव के कहा कि वर्तमान समय में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को और अधिक कारगर बनाने के लिए नये रिसर्च वर्क करने जरुरी है |
उन्होंने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण करने से विद्यार्थियों का ज्ञानार्जन होता है |
और समय समय पर छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण करते रहना चाहिए |
शैक्षणिक भ्रमण पर स्वस्थवृत विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ संदीप चौधरी,द्रव्यगुण विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कविता यादव,रसशास्त्र विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ भूपेंद्र शर्मा,रोग निदान विभाग से डॉ सौरभ गर्ग,अंगद तंत्र विभाग से डॉ भूपेंद्र यादव के साथ साथ संस्थान के चालीस विद्यार्थियों ने भाग लिया |
शैक्षणिक भ्रमण के पश्चात विद्यार्थियों ने कालेज प्राचार्या डॉ अनिता यादव व संस्थान समिति का आभार प्रकट किया |
छात्रों के बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण से उनका आयुर्वेद शिक्षा व चिकित्सा को लेकर ज्ञान का वर्धन हुआ है|
उन्होंने शैक्षणिक भ्रमण के दौरान रोग की परीक्षा,रोगी की चिकित्सा,औषधि निर्माण विधि, अनेकों औषधीय पौधों के बारे में गहनता से अध्ययन किया |
|